राज्य के सात जिलों में जल्द होगा महिला छात्रावास का निर्माण

8
0 0
Read Time:1 Minute, 45 Second

देहरादून: निर्भया फंड से उत्तराखंड के सात जिलों में जल्द महिला छात्रावास का निर्माण हो जाएगा। इन जिलों में कामकाजी महिलाओं और छात्राओं के छात्रावास के जगह तय हो गई है। निर्माण के लिए ब्रिडकुल से अनुबंध हो चुका है, जो तीन साल में पूरा होना है। महिला सशक्तीकरण और बाल विकास विभाग की ओर से राज्य में ऐसे 12 छात्रावास बनाने की योजना है। इनमें सात के लिए जगह का चयन होने के साथ बजट स्वीकृति व अन्य औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। बाकी पांच जिलों में जगह के चयन लिए प्रयास जारी हैं। ये छात्रावास 50 से 150 कमरों की क्षमता वाले होंगे, इनके लिए बजट भारत सरकार के निर्भया फंड से जारी होगा।

चयनित जगह और स्वीकृत बजट

जिलास्थानलागत
रुद्रप्रयागभटवाड़ी सैंण, अगस्त्यमुनि372.31 लाख रुपये
पौड़ी गढ़वालसिडकुल क्षेत्र, कोटद्वार360.05 लाख रुपये
टिहरी गढ़वालसुरसिंगधार, नई टिहरी357.03 लाख रुपये
हरिद्वारनगर पंचायत, भगवानपुर279.05 लाख रुपये
पिथौरागढ़कुमौड़, पिथौरागढ़417.49 लाख रुपये
चंपावतसेलाखोला गैर, चंपावत390.28 लाख रुपये
उत्तरकाशीगोफियारा, बाड़ाहाट378.19 लाख रुपये
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %