मनाली में संदिग्ध हालात में मिला महिला का शव

download (23)
0 0
Read Time:1 Minute, 37 Second

कुल्लू : पर्यटन नगरी मनाली के समीपवर्ती गांव चिचोगा में महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। क्षेत्र में चर्चा है कि महिला की हत्या के बाद शव को पत्थरों के नीचे दबा कर छुपा दिया गया है।

मामला बुधवार शाम उस दौरान सामने आया जब चिचोगा निवासी अमित अपने निर्माणाधीन मकान की तरफ जा रहा था। मकान के समीप उसे दुर्गंध आई तो उसने रास्ते के साथ रखे गए पत्थरों में देखा तो कपड़ों में लिपटा हुआ शव था। अमित ने तुरंत पुलिस थाना मनाली में संपर्क किया व सूचना मिलते ही पुलिस दल मौका पर पहुंच गया। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद सभी तथ्यों की बारीकी से जांच करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डीएसपी मनाली हेमराज ने बताया कि पुलिस अभी पहलुओं को सामने रख कर जांच को आगे बढ़ा रही है। शव बुरी तरह से गलसड़ चुका है। महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच को सही दिशा की तरफ बढ़ाया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %