क्यों कहा बीजेपी नेता व पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम ने कि  ‘मैं नहीं चाहता था कि बेटी की शादी सुरक्षा के साए में संपन्न हो’ 

0 0
Read Time:1 Minute, 37 Second

देहरादून: इन दिनों सोशल मीडिया में बीजेपी नेता व पालिकाध्यक्ष पौड़ी की बेटी की शादी को लेकर हल्ला मचा हुआ है। हंगामा इस कदर है कि कुछ लोग शादी रोकने तक की धमकी देने पर उतारु हैं। इस पूरे मामले को देखते हुए और बच्चों की खुशी के लिए अब बीजेपी नेता ने कहा कि दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से शादी समारोह के समस्त कार्यक्रम नहीं कराएंगे।

यशपाल बेनाम ने बेटी की शादी के समस्त आयोजन स्थगित किए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी की शादी एक मुस्लिम समुदाय के युवक से होने जा रही है दोनों परिवारों ने शादी धूमधाम से किए जाने का निर्णय लिया था लेकिन शादी का आमंत्रण कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शादी के पक्ष व विरोध में कई प्रकार की बातें सामने आई। जिसे देखते हुए दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से शादी समारोह के समस्त कार्यक्रम नहीं कराए जाने का निर्णय लिया है। कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं नहीं चाहता था कि बेटी की शादी पुलिस व प्रशासन की सुरक्षा के साए में संपन्न हो।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %