भारत में व्हाट्सऐप हुआ डाउन, कंपनी ने कहा,जल्द बहाल होगी सर्विस

0 0
Read Time:2 Minute, 21 Second

नई दिल्ली: देश और दुनिया में पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप आज अपराह्न करीब एक बजे से डाउन है। भारत सहित दुनियाभर के इसके उपभोक्ता इस एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, जबकि व्हाट्सएप वेब भी काम नहीं कर रहा है। व्हाट्सऐप डाउन होने की शिकायत लोग ट्विटर पर भी कर रहे हैं। इस बीच मेटा कंपनी ने कहा कि हम जल्द सभी के लिए व्हाट्सऐप की सर्विस बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं।

मेटा कंपनी के प्रवक्ता ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि हम जानते हैं कि कुछ लोगों को व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजने में दिक्कतें हो रही है। हम जल्द से जल्द सभी के लिए व्हाट्सऐप की सर्विस को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। दरअसल मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप के उपभोक्ताओं को ऐप पर ‘Connecting’ लिखा हुआ दिख रहा है लेकिन दोपहर करीब एक बजे के बाद से इसके उपभोक्ता इस पर किसी भी पर्सनल या ग्रुप के कोई मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं। इसके बाद इसके उपभोक्ताओं ने ट्विटर और फेसबुक पर इसको लेकर अपनी शिकायतें दर्ज कराई है।

उल्लेखनीय है कि मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप का उपयोग कई लोग त्वरित टेक्स्ट मैसेज भेजने के लिए करते हैं। दरअसल लोग व्हाट्सऐप पर चैटिंग के अलावा लेन-देन भी करते हैं। भारत में व्हाट्सऐप यूजर्स फिलहाल संदेश भेजने और प्राप्त करने में असमर्थ हैं। अधिकांश लोगों को इस गड़बड़ी के चलते पर्सनल चैट के साथ-साथ ग्रुप में मैसेज भेजने में दिक्कत आ रही है। इसको लेकर हजारों उपभोक्ताओं ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %