किसानों के समर्थन में आप ने किया सीएम आवास कूच


Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home4/a1708rj8/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
0 0
Read Time:3 Minute, 25 Second

देहरादून:  किसानों पर हो रहे अत्याचार और कृषि बिल के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास कूच किया गया।

आज सुबह आप कार्यकर्ता और अध्यक्ष, देहरादून के कालीदास चैक पर एकत्र हुए। जहां से एक बडे हुजूम के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ और कृषि के काले कानून को वापिस लेने के लिए नारेबाजी की। सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं को सीएम आवास घेराव से रोकने के लिए पुलिस ने हाथीबडकला के समीप, बैरीकेडिंग लगाया गया। जहां आप कार्यकर्ताओं को रोकने पर उनकी पुलिस के साथ नौंक झौंक भी हुई।

इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार को चेताया कि जल्द से जल्द इस बिल को वापस लेकर किसानों के साथ अन्याय होने से बचाएं। उन्होने कहा कि कृषि बिल के खिलाफ सभी किसान केन्द्र सरकार के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। कई दौर की वार्ता होने के बाद भी, केन्द्र सरकार किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। जिससे किसानों में केन्द्र सरकार के प्रति नाराजगी और भी ज्यादा बढ गई है। किसानों ने कृषि बिल के खिलाफ 8 दिसंबर को भारत बंद का आहवाहन भी किया है। जिसका आप पार्र्टी पूरी तरह से समर्थन करती है।

इस दौरान आप प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा कि बीजेपी की किसानों के प्रति भावना बदनीयति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी ने शाजिश के तहत किसानों और जवानों को आमने सामने खडा कर दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी सैकडों किसान हैं, जिनका उत्पीडन हो रहा है और प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री आज किसानों के समर्थन में जाने वालों को रोक रहे है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी, अमित शाह, अडानी और अंबानी इन चारों की आपस में सांठ गांठ है लेकिन इन्हें किसानों के हित से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने बीजेपी को चेताया और कहा कि जनता जाग चुकी है,अन्नदाताओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर आप प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर, आप प्रवक्ता रविंद्र आनंद, आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया, दीपक सैलवान, सुवर्धन शाह, पूर्व भाजपा नेता विनोद कपरवाण, सतीश शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %