खरमास समाप्त, अब होगी मांगलिक कार्यों की शुरुआत
धर्म: हिंदू धर्म में खरमास के महीने का विशेष महत्व माना गया है। इस महीने में किसी प्रकार के शुभ कार्य करने की मनाही होती है। आपको बता दें कि खरमास की शुरुआत 15 मार्च 2023 से हुई थी, जो कि 14 अप्रैल तक रहने वाला है। मान्यता है कि खरमास के दौरान किए गए काम सफल नहीं होते हैं। ज्योतिष शास्त्र में खरमास को अच्छा नहीं माना जाता है। गौरतलब है कि खरमास के समापन के बाद मांगलिक व शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है लेकिन इस साल 14 अप्रैल को खरमास समाप्त होने के बाद भी इस माह शादी विवाह, मुंडन, छेदन जैसे मांगलिक काम नहीं होंगे।
तो चलिए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों है और मई जून में पड़ने वाले विवाह मुहूर्त के बारे में
कब से खत्म हो रहा है खरमास?
हिंदू पंचांग के अनुसार, 14 अप्रैल 2023 को दोपहर 3 बजकर 12 मिनट पर सूर्य मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं।इसके साथ ही खरमास खत्म हो जाएगा।
कब से होगी मांगलिक कार्यों की शुरुआत?
आपको बता दें कि किसी भी मांगलिक कार्य के समय में गुरु ग्रह का इदय होना बहुत जरूर माना जाता है। ऐसे में 28 मार्च से गुरु अस्त चल रहे हैं, जो कि 22 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश करने वाले हैं, लेकिन अस्त अवस्था में ही रहेंगे, जिसके चलते मांगलिक कार्य पर रोक रहेगी। वहीं 27 अप्रैल को सुबह 2 बजकर 7 मिनट पर मेष राशि में ही उदय हो जाएंगे। इसके बाद से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी।
खरमास खत्म होने के बाद शादी-विवाह की बनने वाली तारीखें
पंचाग के अनुसार, 14 अप्रैल से खरमास का समापन हो रहा है और 27 अप्रैल को गुरू का उदय भी हो जाएगा।ऐसे में 6 मई 2023 से शादी विवाह आरंभ हो जाएंगे। इसके बाद जून में भी कुछ विवाह के शुभ संयोग बन रहे हैं।
मई में पड़ने वाली शादी विवाह की तारीखें
6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30
जून में पड़ने वाली शादी विवाह की तारीखें
1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27