मेक्सिको के पूर्वी वेनेजुएला में सोने की खदान में भरा पानी, 12 श्रमिकों की मौत 

0 0
Read Time:3 Minute, 34 Second

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के पूर्वी वेनेजुएला में एक सोने की खादान में बारिश का पानी भर जाने से अवैध खनन करने वाले कम से कम 12 श्रमिकों की मौत हो गयी है। नगरपालिका क्षेत्र एल कैलाओ में सुरक्षा सचिव एडगर कॉलिना रेयेस के हवाले से मीडिया ने बताया कि यह गुरुवार और शुक्रवार को टालवेरा खदान से पांच और शनिवार को सात शव बरामद किए गए।

मीडिया ने बताया कि भारी बारिश के कारण बुधवार को खदान में पानी भर गया था, जिससे खनिकों को ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो गई थी। अधिकारी ने सुरक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि अन्य क्षेत्रों से आने वाले लोग को नहीं पता था की भारी बारिश से दौरान खदानों में काम करना जोखिम भरा हो सकता है। बचावकर्मियों ने खदान में और श्रमिकों के फंसे होने की आशंका जतायी है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। 


ब्रिटेन में भारतीय मूल के व्यक्ति को धोखाधड़ी के जुर्म में तीन साल की कैद
लंदन। ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को संपत्ति खरीदने में लोगों की मदद करने के नाम पर करीब 16,000 पाउंड की धोखाधड़ी करने के जुर्म में तीन साल कैद की सज़ा सुनाई गई है। स्कॉटलैंड यार्ड के मुताबिक, जसपाल सिंह जुट्टला (64) ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उसके शिकार लोगों में ज्यादातर भारतीय मूल के लोग हैं। लंदन की आइलवर्थ क्राउन अदालत ने जुट्टला को बृहस्पतिवार को धोखाधड़ी करने के जुर्म में सज़ा सुनाई।

मेट्रोपोलिटन पुलिस ने एक बयान में कहा कि अपराध मई 2019 से जनवरी 2021 के बीच हुआ था और जुट्टला ने पिछले साल अगस्त में अक्सब्रिज मजिस्ट्रेट अदालत में पहले की सुनवाई में अपना जुर्म कबूल किया था। बयान के मुताबिक, जुट्टला ने चार लोगों से आवास ऋण सलाहकार बनकर 15,970 पाउंड की ठगी की। मेट्रोपोलिटन पुलिस की केंद्रीय विशेषज्ञ अपराध इकाई में वित्तीय जांचकर्ता ‘डिटेक्टिव कांस्टेबल’ अनीता शर्मा ने कहा कि जुट्टला ने बेहतरीन जीवनशैली के लिए धन हासिल करने के वास्ते अपने ही समुदाय के लोगों के साथ ठगी की। उन्होंने कहा कि जुट्टला का शिकार बने कुछ लोग ही सामने आए हैं लेकिन ऐसे बहुत से लोग हो सकते हैं जिनके साथ जुट्टला ने ठगी की है लेकिन उन्होंने पुलिस से सपंर्क नहीं किया है। जुट्टला आवास ऋण सलाहकार बनकर लोगों से मिलता और संपत्ति खरीदने में मदद करने के नाम पर उनसे ठगी करता।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %