आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का अलर्ट
Raveena kumari July 5, 2023
Read Time:1 Minute, 6 Second
देहरादून: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज उत्तराखंड के कई जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसे लेकर यलों अलर्ट जारी किया गया है ।
वहीं टिहरी रुद्रप्रयाग चमोली तथा कुमाऊं मंडल के जनपदों में गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने 8 जुलाई तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया गया है।