जोशीमठ के प्रभावित इलाकों करेंगे दौरा : रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट

0 0
Read Time:1 Minute, 42 Second

देहरादून: उत्तराखंड के जोशीमठ में आई आपदा के बाद अब लगातार राहत और बचाव के काम में तेजी लाई जा रही है। इसी कड़ी में अब मंगलवार को एनडीएमए की टीम जोशीमठ जाएगी। दरअसल  एनडीएमए की चार सदस्यीय टीम ने सोमवार को मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की थी। इसके बाद टीम ने जोशीमठ जाने का फैसला किया है. टीम में  बॉर्डर मैनजमेंट सेक्रेटरी भी मौजूद  रहेंगे। यह टीम जोशीमठ में हालात का जायजा लेने के बाद केंद्र को रिपोर्ट सौंपेगी।

वहीं, जानकारी सामने आ रही है कि  रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी मंगलवार को जोशीमठ जा रहे हैं। मंगलवार को 11 बजे के करीब रक्षा राज्यमंत्री जोशीमठ पहुंचेंगे और फिर  प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। इस दौरान वह मौके पर सेना, राहत एजेंसी, प्रशासन के अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे। बाद  दोपहर ढाई बजे मंत्री का जोशीमठ से दिल्ली लौटने का प्रोग्राम है।

फिलहाल, जोशीमठ में मंगलवार को मौसम साफ है और  लगातार यहां से प्रभावितों को शिफ्ट किया जा रहा है. अब 81 परिवारों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है। यहां पर कुल 609 भवनों में दरारें आ चुकी हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %