हिमाचल दिवस पर हमीरपुर में विक्रम सिंह ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

0 0
Read Time:3 Minute, 17 Second

हमीरपुर : 75वां हिमाचल दिवस शुक्रवार को हमीरपुर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (ब्वायज) के मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री विक्रम सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा भव्य परेड की सलामी ली। इस भव्य परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस और होमगार्ड के अलावा एनसीसी कैडेट्स, हेल्थ वर्कर्स और विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों की टुकडिय़ों ने भी शानदार मार्च पास्ट किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का प्रसारण एलईडी के माध्यम से दिखाया गया।

इस अवसर पर सभी जिलावासियों को बधाई देते हुए विक्रम सिंह ने कहा कि देश की आजादी के ठीक 8 माह बाद 15 अप्रैल 1948 को हमारे खूबसूरत प्रदेश हिमाचल का गठन किया गया था। उन्होंने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और संसाधनों की कमी के कारण राज्य को विकास की राह पर आगे ले जाना एक बड़ी चुनौती थी। लेकिन, लेकिन प्रदेश के मेहनती और ईमानदार लोगों ने इन चुनौतियों का सामना करते हुए हिमाचल को एक खुशहाल राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा जारी विशेष औद्योगिक पैकेज हिमाचल के औद्योगिक विकास में मीलपत्थर साबित हुआ है। उन्हीं के द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के कारण प्रदेश के गांव-गांव तक सडक़ों का जाल बिछा है। विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूल मंत्र को आत्मसात् हिमाचल को विकास के शिखर की ओर ले जाने का प्रयास किया है।

प्रदेश सरकार ने अपनी पहली ही मंत्रिमंडल की बैठक में बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने की आयु 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष की। इसे अब घटाकर 60 वर्ष कर दिया गया है। इस फ़ैसले से इसी साल लगभग एक लाख और लोगों को पेंशन का लाभ मिलेगा। चार वर्षों के दौरान प्रदेश के दो लाख 21 हज़ार लोगों को पेंशन स्वीकृत की गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %