अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष ने की एससीपी योजनाओं की समीक्षा

28gop2_181_H@@IGHT_0_W@@IDTH_600
0 0
Read Time:1 Minute, 46 Second

गोपेश्वर: उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में एससीपी योजनाओं की समीक्षा बैठक ली।

उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने सभी विभागों की ओर से अनुसूचित जाति के लिए किए जा रहे विभागवार कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों से भर्ती रोस्टर नियमावली का पालन करने और सहकारिता विभाग के परिव्यय में एक लाख की बढ़ोतरी करने की बात कही, जिससे गरीब अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के ऋण ब्याज को चुकाया जा सके।

उन्होंने कहा कि विभागों को जो धनराशि दी जा रही, उसका अधिकतम व्यय किया जाये ताकि ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उरेडा विभाग को दूरस्थ क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटें लगाने के निर्देश दिए। साथ सभी विभागों को दूरस्थ क्षेत्रों में कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए कैंप लगाने के निर्देश दिए।

इस दौरान एसपी श्वेता चौबे, डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, डीएसटीओ विनय जोशी, पीडी आनन्द सिंह आदि मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %