आजादी के 75 वें वर्ष पर “वंदे भारतम् नृत्य उत्सव ” कार्यक्रम का आयोजन

0 0
Read Time:1 Minute, 42 Second

देहरादून: संस्कृति एवं रक्षा मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में “वंदे भारतम् नृत्य उत्सव ” कार्यक्रम आयोजित किया गया। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली ,में आयोजित उक्त कार्यक्रम के फाइनल में हिल फाउंडेशन भारत नाट्यम टीम द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई।

फाइनल में प्रतिभाग किये जाने हेतु टीम का चयन जिला स्तर, राज्यस्तर तथा जोनल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने तथा विजेता घोषित होने के पश्चात किया गया।

कार्यक्रम के प्रथम चरण , जिला स्तरीय कार्यक्रम में अखिलभारतीय स्तर पर 3000 टीमों ने भाग लिया जिनमे से मात्र 65 टीमें ही राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिए जाने के लिए चयनित की गई।

हिल फाउंडेशन भरतनाट्यम टीम की और से टीम गुरु सुश्री सोनल वर्मा , तथा टीम के अन्य सदस्यों नंदना मौलिक,अनुष्का चौहान,वैष्णवी चौहान,सौंम्या कृष्णात्रे,विदुषी शर्मा,सिमरन शर्मा, कीर्ति यादव,परिणिता ठाकुर, याशिका महिशवाल व शुभांशी पाठक द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %