महाविद्यालय के गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का समापन

0 0
Read Time:2 Minute, 0 Second

गोपेश्वर: चमोली जिले के कर्णप्रयाग के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नमामि गंगे अभियान के तहत 16 से 31 मार्च तक आयोजित गंगा स्वच्छता पखवाड़ा गुरुवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ।

गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप एसपीएमजी, नमामि गंगे उत्तराखंड निर्देशानुसार आम जनमानस को राष्ट्रीय नदी गंगा और सहायक नदियों की स्वच्छता के महत्व को वृहद स्तर पर प्रचारित करना तथा गंगा नदी के प्रति जनमानस में गर्व और स्वामित्व की भावना को उजागर करने के उद्देश्य के साथ विभिन्न सांस्कृतिक और जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

महाविद्यालय में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ। इसमें अलकनंदा एवं पिण्डर नदी के तट पर स्वच्छता अभियान, श्रमदान, गंगा आरती का आयोजन, नुक्कड़ नाटक, पदयात्रा, गंगा की शपथ दिलाई गयी। गंगा स्वच्छता पखवाड़े के समापन समारोह में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एमएस कण्डारी, नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ आरसी भट्ट, डॉ. राधा रावत, डॉ. कविता पाठक, डॉ चन्दावती टमटा, डॉ. इन्द्रेश पाण्डेय, डॉ रूपेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. हरीश चन्द्र रतूडी, डॉ. नेतराम, डॉ वीआर अंन्थवाल आदि मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %