उत्तरकाशी एवलांच हादसा : वायुसेना ने 10 और शव पहुंचा, मातली
Raveena kumari October 9, 2022
Read Time:1 Minute, 5 Second
उत्तरकाशी: भारतीय वायुसेना का हेलीकाप्टर डोकरानी बामक ग्लेशियर क्षेत्र (बेस कैंप) से रविवार को 10 लोगों के शव लेकर मातली पहुंचा। अभी तक 21 प्रशिक्षु पर्वतारोहियों के शव मातली और उत्तरकाशी पहुंचाए जा चुके हैं। यह सभी लोग एवलांच में फंस गए थे। बेस कैंप में अभी भी 10 शव रखे हैं। वायुसेना का हेलीकॉप्टर उन्हें लेने फिर ग्लेशियर क्षेत्र में जाएगा।
एवलांच के बाद दो प्रशिक्षु पर्वतारोही लापता हैं। इनकी तलाश की जा रही है। आज मौसम खुलने पर ही वायुसेना का हेलीकॉप्टर 10 शव को मातली हेलीपैड पहुंचा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। यह जानकारी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने दी।