उत्तराखंड के कनेक्टिविटी को पूरे विश्व से जोड़ा जाएगा:सतपाल महाराज

0 0
Read Time:4 Minute, 4 Second

देहरादून: प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत समापन कार्यक्रम में शनिवार को कहा कि उत्तराखंड के कनेक्टिविटी को पूरे विश्व से जोड़ा जाएगा। सरकार महाभारत सर्किट को लाने पर काम कर रही है।

शनिवार को सुभाष रोड स्थित एक होटल में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राइजिंग उत्तराखंड पर आधारित तीन दिवसीय मेगा एग्जिबिशन प्रदर्शनी के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने यह बातें कहीं।

प्रदर्शनी के अंतिम दिन लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। प्रदर्शनी में 50 से अधिक शैक्षणिक संस्थाओं के लगभग दस हजार छात्र-छात्राओं ने अवलोकन किया। समापन पर राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, काबीना मंत्री रेखा आर्य, काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक विनोद चमोली और विधायक पौड़ी राजकुमार पौरी ने प्रदर्शनी को देखा।

इस मौके पर सतपाल महाराज ने अपनी विदेश यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि विदेशों से उत्तराखंड आने को लेकर लोग उत्सुक हैं। हमें अंतरराष्ट्रीय हवाई सुविधाओं को राज्य में बढ़ाना होगा। विदेश में रहे रहे लोगों का कहना है कि हमारी 2 दिन की छुट्टी होती तो हम हरिद्वार में गंगा आरती में शामिल होने के साथ गंगा स्नान कर अपने को रिचार्ज कर यात्रा से रवानगी करते।

मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की कनेक्टिविटी पूरे विश्व से जुड़ेगी। हमारे यहां चारधाम यात्रा जैसे पवित्र धाम और हिमालय है। सरकार महाभारत ट्रैक लाएगी। तब यहां से यात्रा कर रहे लोगों को चमकता हिमालय दिखाई पड़ेगा। सरकार ने मंदिर सर्किट को जोड़ने का काम किया है। एक के बाद एक राज्य के पर्यटन क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है। निश्चित ही उत्तराखंड के प्रतिभा को संवारने में यह प्रदर्शनी उपयोगी साबित होगी।

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभा की कमी नहीं बल्कि उन्हें संवारने की जरूरत है। यह काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेक इन इंडिया के माध्यम से कर रहे हैं। उत्तराखंड के युवा प्रतिभावान हैं। प्रदेश के विकास के लिए युवा को आगे आना होगा। उत्तराखंड बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा। देश 08 सालों में तरक्की की ओर बढ़ रहा है।

सांसद नरेश बंसल ने बताया कि 50 से अधिक शैक्षणिक संस्थाओं के लगभग 10 हजार छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके अलावा हरिद्वार रूड़की आदि शहरों के अनेकों गणमान्य लोगों ने प्रदर्शनी के विभिन्न स्टॉल देखते हुए प्रशंसा की।

कार्यक्रम में भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, सिद्धार्थ बंसल, श्रीकांत शर्मा, महक जैन, तरुण जैन, मयंक सचदेवा सहित राज्य के गणमान्य लोग मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %