उत्तराखंड वालों को बालाजी मंदिर में दर्शन करने में मिलेगी प्राथमिकता, सतपाल महाराज ने कहा-एलीट पर्यटन को बढ़ावा देना जरूरी

0 0
Read Time:1 Minute, 35 Second

देहरादून: आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड सरकार ऐसा एमओयू करने जा रहे हैं, जिससे राज्य के तीर्थयात्रियों को बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना और दर्शन में भी प्राथमिकता मिलेगी। जबकि, बालाजी के दर्शन के बाद उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं को राज्य के तीर्थ धामों में। इसके साथ ही देश के 12 ज्योतिर्लिंगों का भी एक विशेष तीर्थ सर्किट बनाने की तैयारी की जा रही है। इससे श्रद्धालु एक टूर पैकेज के तहत क्रमवार सभी ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे।

सतपाल महाराज ने कहा- एलीट पर्यटन को बढ़ावा देना जरूरी शनिवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन विकास परिषद में मीडिया से बातचीत में कहा कि सीमांत गांवों में एलीट पर्यटन को बढ़ाया जाएगा। महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में सीमांत गांव पलायन की वजह से खाली होते जा रहे हैं। लेकिन, यह सभी क्षेत्र अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य से धनी हैं। पर्यटकों की एक विशेष श्रेणी, जिसके पास धन तो अथाह है, लेकिन समय का अभाव है, उनके लिए इन क्षेत्रों को विकसित किया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %