उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद का रिवर राफ्ट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 12 दिसंबर से

0 0
Read Time:2 Minute, 51 Second

देहरादून: उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) और रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में रिवर राफ्ट गाइडों के लिए आगामी सोमवार 12 दिसंबर से चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ऋषिकेश और टनकपुर में किया जाएगा। इस चार दिवसीय शिविर में प्राथमिक चिकित्सा व कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर)  का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन निरूशुल्क प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से यूटीडीबी द्वारा पंजीकृत गाइडों को पर्यटकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्राथमिक चिकित्सा एवं सीपीआर प्रशिक्षण के सभी गुर सिखाए जाएंगे, ताकि राज्य को रिवर राफ्टिंग के एक सुरक्षित एवं लोकप्रिय केंद्र के रूप में स्थापित किया जा सकें।
यह चार दिवसीय कार्यक्रम कई बैचों में आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक बैच में 25 प्रतिभागी होंगे। इस प्रकार इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लक्ष्य इन क्षेत्रों में कार्यरत कुल 650 गाइडों को और अधिक पेशेवर और दक्ष बनाना है। आयोजन के बारे में बताते हुए माननीय पर्यटन मंत्री, उत्तराखंड सरकार सतपाल महाराज ने कहा, उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन को एक नये मुकाम तक ले जाने के लिए हम सदैव प्रयासरत हैं। हमारे लिए पर्यटकों की सुरक्षा सर्वाेपरि है। रिवर राफ्टिंग के लिए उत्साहित पर्यटकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ख्याति प्राप्त रेड क्रॉस सोसायटी जैसी मानवीय संस्था के साथ गठजोड़ कर ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना इस कड़ी में एक नया अध्याय है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए इन गाइडों को सैलानियों की सुरक्षा हेतु उनके लिए फर्स्ट ऐड व सीपीआर की सभी तकनीकों और नियमों  से अवगत कराया जाएगा। इस पहल से राज्य  में रिवर राफ्टिंग के प्रति देश और विदेश से आए पर्यटकों का और रूझान बढ़ेगा जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था और सुदृढ़ होगी”।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %