हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में 23 से 26 अगस्त तक उत्तराखंड स्टेट ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन होगा

0 0
Read Time:1 Minute, 23 Second

हल्द्वानी : उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से 23 से 26 अगस्त तक हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में उत्तराखंड स्टेट ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें राज्य के 13 जिलों से 500 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। उत्तराखंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजकों ने रविवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि चार दिवसीय प्रतियोगिता में विजेताओं को नगद पुरस्कार, मेडल, ट्रॉफी भी दी जाएगी।

टूर्नामेंट में बालक-बालिका अंडर-9, अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 और ओपन वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी रशिका सिद्दीकी भी मौजूद रहीं। आयोजकों ने बताया कि 23 अगस्त को प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल मंत्री रेखा आर्या करेंगी। इसके साथ ही बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए मिनी स्टेडियम में ठहरने की व्यवस्था की गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %