उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड का 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित

0 0
Read Time:1 Minute, 54 Second

देहरादून:  उत्तराखंड बोर्ड के दसवीं और 12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद अब उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम भी घोषित हो गए हैं। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की मौजूदगी में रिजल्ट जारी किया गया है। खास बात यह है कि ऐसा पहली बार हुआ जब दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम समय पर घोषित किए गए हैं।

संस्कृत शिक्षा निदेशक के अनुसार 10वीं में 702 छात्र-छात्राओं में से 619 पास हुए हैं। ऐसे में 10वीं में 88.17 प्रतिशत परिणाम रहा. जबकि, 12वीं में 829 में से 793 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। ऐसे में 12वीं का परिणाम 95.65 प्रतिशत रहा है। संस्कृत शिक्षा निदेशक ने बताया कि इस वर्ष परिषदीय परीक्षा-2022 के अंतर्गत पूर्वमध्यमा द्वितीय (हाईस्कूल) में कुल 702 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थी।

जिसमें बालकों की संख्या 632 एवं बालिकाओं की संख्या 70 थी। वहीं, उत्तरमध्यमा द्वितीय (इंटरमीडिएट) में कुल 844 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 779 बालक और 65 बालिकाएं थीं। सूबे के संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की मौजूदगी में शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा देहरादून में मध्यमा (हाईस्कूल), एवं उत्तर मध्यमा (इंटरमीडिएट) का परीक्षाफल जारी किया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %