उत्तराखंडः ग्रेड पे के मुद्दे को लेकर पुलिस कर्मियों के परिवार की महिलायें उतरी सड़कों पर, किया जोरदार प्रदर्शन, गांधी पार्क के बाहर लगा जाम

0 0
Read Time:2 Minute, 54 Second

देहरादूनः पुलिस कर्मियों को 4600 ग्रेड पे दिये जाने को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों के परिवार की महिलायें रविावार को राजधानी के गांधी पार्क पर धरना देने पहुंची।

पुलिस परिवार के सदस्यों ने सरकार से मांग की है कि पुलिस कर्मियों को 4600 ग्रेड पे दिया जाए। कोविड के चलते गांधी पार्क बंद होने से महिलाओं ने गांधी पार्क के बाहर ही जाम लगा दिया।

भारी संख्या में पहुंची महिलाएं सड़क पर खड़ी होकर नारे लगाते हुए प्रदर्शन करती रहीं, जिसके कारण एक तरफ का ट्रैफिक पूरी तरह से जाम हो गया। पुलिस बल द्वारा उन्हें समझाने की कोशिश की गई, लेकिन महिलाएं हटने को तैयार नहीं हुई।

इस सब के बीच एसडीएम के पहुंचने पर प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 27 तारीख तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वह बच्चों के साथ सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

जाम को देखते हुए एसडीएम ने प्रदर्शनकारी महिलाओं से अपील की कि, वह सड़कों से हट जाएं, पुलिस परिवार की ओर से दिया गया ज्ञापन ले लिया गया है जिसे सक्षम अधिकारी तक पहुंचा दिया जाएगा। जाम के कारण कई वाहन फंस गए हैं और कुछ एम्बुलेंस भी जाम में फंसी हुई है।

महिलाओं ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर पुलिस परिवार की यही पुकार, 4600 ग्रेड पर हमारा अधिकार के नारे लगाए। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल गांधी पार्क के बाहर तैनात किया गया। गांधी पार्क का गेट बंद होने के कारण पुलिस कर्मियों के परिवार ने गेट पर ही बोर्ड लगाकर धरना प्रदर्शन किया।

इस दौरान एसपी सिटी सरिता डोबाल, सीओ सिटी शेखर सुयाल, सीओ सदर अनुज कुमार, कोतवाल रितेश शाह सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे। वहीं, पुलिस परिवार को समर्थन देने के लिए कई राजनीतिक संगठन के लोग मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %