उत्तराखंड क्रांति दल ने किया हरिद्वार में पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान

0 0
Read Time:1 Minute, 45 Second

हरिद्वार: उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने हरिद्वार में होने वाले पंचायत चुनाव को पूरी मजबूती से लड़ने का ऐलान किया है। प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए यूकेडी नेताओं ने भरोसा जताया कि पंचायत चुनाव के परिणाम दल के अनुकूल होंगे और जनपद में उत्तराखंड क्रांति दल मजबूत होगा।

पूरे प्रदेश में दल को इसका लाभ मिलेगा। दल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ता तैयार हैं। पूरे दमखम से चुनाव लड़ेंगे। पूर्व अध्यक्ष बीडी रतूड़ूी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने राज्य गठन की अवधारणा को ही समाप्त कर दिया है।

प्रदेश कर्ज में डूब गया है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में होने वाले पंचायत के परिणाम यूकेडी के नजरिए से अच्छे होंगे। प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकायों के सभी चुनावों नें उत्तराखंड क्रांति दल पूरी मजबूती से प्रतिभाग करेगा। पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी को लेकर परेशान है। सरकार जनता को राहत देने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। पंचायत चुनाव में इसका लाभ दल को मिलेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %