उत्तराखंड वीर भूमि है, राष्ट्रनिर्माण में प्रदेश की अहम भूमिका : राज्यपाल

0 0
Read Time:2 Minute, 40 Second

देहरादून: राज्यपाल ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में ध्वजारोहण कर देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीर भूमि है और राष्ट्रनिर्माण में प्रदेश की अहम भूमिका है।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीद जवानों को नमन करते हुए कहा कि देश उनके योगदान को कभी भुला नहीं सकता। प्रत्येक नागरिक को देश की समृद्धि, सुरक्षा के लिए अपना योगदान देने के लिए संकल्प लेना चाहिए।

राज्यपाल ने कहा कि हम आज़ादी के 75 वर्ष पूरे कर चुके हैं, लेकिन आने वाले 25 वर्ष प्रत्येक देशवासी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। प्रत्येक हिन्दुस्तानी को पूरी निष्ठा से देश को विश्व गुरु बनाने की दिशा में प्रयास करना होगा।

राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड वीर भूमि है और राष्ट्रनिर्माण में हमारे प्रदेश की अहम भूमिका है। उत्तराखंड आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से बेहद संपन्न राज्य है। आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा इसलिए आज के दिन प्रत्येक नागरिक को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कही हुई बात से प्रेरणा लेनी चाहिए। उत्तराखंड ने नवनिर्माण में हर राज्यवासी को सहयोग देना होगा। उत्तराखंड आने वाले दशक में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेगा।

इस मौके पर प्रथम महिला गुरमीत कौर, सचिव राज्यपाल डॉ. रंजीत सिन्हा, विधि परामर्शी अमित कुमार सिरोही, वित्त नियंत्रक डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव,रचिता जुयाल, मेजर तरुण, उप निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. महावीर सिंह व डॉ. एके सिंह सहित राजभवन में तैनात अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %