रक्तदान अमृत महोत्सव में उत्तराखंड को मिला दूसरा सम्मान

helth-s_339_H@@IGHT_418_W@@IDTH_600
0 0
Read Time:2 Minute, 6 Second

देहरादून: देशभर में आयोजित रक्तदान अमृत महोत्सव में उत्तराखंड को रक्तदाता कलेक्शन में दूसरा स्थान हासिल हुआ है। इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर दिल्ली में एम्स सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की ओर से उत्तराखंड के प्रभारी सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा डॉ. आर राजेश कुमार को सम्मानित किया गया।

भारत सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 01 अक्टूबर तक अभियान चलाया गया था। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के महानिदेशक डॉ. अतुल गोयल व एम्स दिल्ली के निदेशक डॉ श्रीनिवासन के अलावा सम्मान समारोह में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व प्रभारी सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार, निदेशक उत्तराखंड रक्त संचरण परिषद डॉ सरोज नैथानी, प्रभारी अधिकारी ब्लड सैल डॉ. सुजाता सिंह भी मौजूद रही।

स्वैच्छिक रक्तदान में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रदेश को मिली इस उपलब्धि पर प्रभारी सचिव ने सभी अधिकारी, कर्मचारी को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड को मिला यह सम्मान गौरव का विषय है। इसके साथ ही प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %