उत्तराखंडर: नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ
देहरादून: उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के सभी 70 नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ग्रहण कर लिया। इन सभी नवनिर्वाचित विधायकों को सोमवार सुबह प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने शपथ दिलाई।
नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण 11 बजे के करीब शुरू हो गया था। इनसे पहले आज सुबह दस बजे प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को राजभवन में राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने शपथ दिलाई थी। इसके बाद 11 बजे देहरादून विधानसभा में विधायकों का शपथ ग्रहण शुरू हुआ। विधायकों के शपथ ग्रहण के दौरान कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। हालांकि वे अपना चुनाव खटीमा से हार गए हैं।
शपथ ग्रहण के लिए कुछ विधायक पहाड़ी वेशभूषा में विधानसभा सदन में पहुंचे थे। सभी 70 नव निर्वाचित विधायकों के शपथ लेने के बाद उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। हालांकि अभी भाजपा ने अपने मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की है। आज उत्तराखंड राज्य के नए मुख्यमंत्री पर से भी पर्दा हट जाएगा।
अनुच्छेद 188 के तहत प्रोटेम स्पीकर ने विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई है। इस चुनाव में भाजपा ने 70 में से 47 सीटें जीतीं हैं। कांग्रेस को 19 सीटों पर जीत मिली है। 2 सीटों पर बसपा को जीत मिली है और 2 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव जीता है।
उत्तराखंड के पांचवें विधानसभा के लिए सभी 70 सीटों पर 14 फरवरी को चुनाव हुआ था। चुनाव का नतीजा 10 मार्च को आया था। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के सभी मिथकों को तोड़ते हुए फिर से जीत हासिल की है। भाजपा ने लगातार दो विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत के साथ विजय श्री प्राप्त की है। उत्तराखंड में अब तक हर बार सत्ता का परिवर्तन होता रहा है।