उत्तर प्रदेश सरकार ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकल विहीन कराने की तैयारी

0 0
Read Time:1 Minute, 47 Second

उत्तर प्रदेश: हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर जहाँ प्रदेश सरकार सख्त होती नज़र आ रही है वही जनपद में परीक्षा को शांति व नकल विहीन कराने के लिए तैयारी कर रहीं हैं। जिला विधालय निरीक्षक आलोक नाथ तिवारी ने एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि जनपद में 16 फरवरी से 4 मार्च तक चलने वाली परीक्षा को नकल विहीन करने के लिए जिलाधिकारी कईं ठोस कदम उठाएं गए हैं। जिले में कुल 253 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 1 लाख 70 हजार 623 परीक्षार्थी परीक्षा देगें। इन परीक्षा केंद्रों की मानिटरिंग 10 जोन इंचार्ज 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नजर परीक्षा होने तक रहेगी वही 253 केंद्र व्यवस्थापकों की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद के 4575 व बेसिक शिक्षा परिषद् के 3532 कक्ष निरीक्षकों की तैनाती होगी। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर फोर्स तैनात किया जाएगा। किसी भी विधालय को नकल कराते हुए पकड़े जाने पर उन केंद्रों पर रासुका जैसी कार्रवाई के साथ ही कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रहीं हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %