अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: डोनाल्ड ट्रंप की शानदार जीत, सीनेट पर भी रिपब्लिकन पार्टी का कब्जा

0 0
Read Time:2 Minute, 25 Second

वाशिंगटन: अमेरिकी चुनाव में सबसे बड़े स्विंग स्टेट के तौर पर मशहूर पेंसेल्वेनिया में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को जीत हासिल हो गई है। सातों स्विंग स्टेट में ट्रंप ने पहले से ही बढ़त बना रखी थी। बता दें अमेरिका 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 6 नवंबर 2024 को अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे। वहीं, कमला हैरिस अपने समर्थकों को कल संबोधित करेंगी।मेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024

नतीजे

• डोनाल्ड ट्रंप – 277 (बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया)
• कमला हैरिस – 226

नतीजे अभी आने बाकी – 35
• ट्रंप आगे – 35
• हैरिस आगे – 0

जीत + लीड
• ट्रंप – 277 + 35 = 312
• हैरिस – 226

श्री थानेदार मिशिगन से प्रतिनिधि सभा के लिए फिर चुने गए

भारतीय अमेरिकी सांसद श्री थानेदार मिशिगन के 13वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से एक बार फिर निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी मार्टेल बिविंग्स को 35 प्रतिशत से अधिक अंतर से हराया और वे दूसरे कार्यकाल के लिए पुनः निर्वाचित हुए। 

डेमोक्रेटिक पार्टी की नैंसी पेलोसी ने फिर चुनाव जीता

अमेरिका में कैलिफोर्निया का प्रतिनिधित्व करने वाली डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रतिनिधि नैंसी पेलोसी बुधवार को एक बार फिर इस सीट से प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गईं। वर्ष 1987 में प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गईं पेलोसी अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की ‘स्पीकर’ बनने वाली पहली महिला थीं। वह 2003 से प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रतिनिधियों का नेतृत्व कर रही हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %