उर्वशी रौतेला ने फैंस के साथ शेयर किया बर्थडे सेलिब्रेशन

WhatsApp Image 2022-02-25 at 6.35.15 PM
0 0
Read Time:2 Minute, 2 Second

मशहूर अभिनेत्री एवं मॉडल उर्वशी रौतेला आज अपने 28 वें जन्मदिन का जश्न मना रही है। इस खास मौके पर उनके तमाम चाहनेवाले सोशल मीडिया के जरिये उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। वहीं अभिनेत्री ने भी अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है।वीडियो में उर्वशी ने ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट पहना हुआ है साथ ही उन्होंने हैवी डायमंड ज्वेलरी भी कैरी की है। उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”जन्मदिन की शुभकामनाओं और उपहारों के लिए सभी को विशेष रूप से मेरे सभी फैन क्लबों का धन्यवाद! यह मेरा महान दिन था, अपने जीवन में ऐसे महान लोगों को पाकर खुद को धन्य महसूस कर रही हूँ।’

उर्वशी का यह वीडियो जहां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वहीं फैंस उनके इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं।उर्वशी ने साल 2009 में मिस टीन इंडिया जीता था तो वहीं साल 2012 में मिस यूनिवर्स का खिताब भी अपने नाम किया था। साल 2013 में उर्वशी ने फिल्म सिंह साहब दी ग्रेट से बॉलीवुड में कदम रखा था और इसके बाद वह कई फिल्मों में अभिनय करती नजर आईं। उर्वशी रौतेला एक शानदार अभिनेत्री के साथ -साथ मॉडलिंग की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं ।उनके चाहनेवालों की संख्या लाखों में है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %