केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अकासा एयर की पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0 0
Read Time:1 Minute, 27 Second

नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को ‘अकासा एयर’ की मुंबई से अहमदाबाद की पहली वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

दिल्ली और मुंबई दोनों जगह इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। दिल्ली में हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके मंत्रालय में राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) उपस्थित रहे।

पिछले महीने प्रसिद्ध निवेशक राकेश झुनझुनवाला और विमानन दिग्गज आदित्य घोष और विनय दूबे द्वारा संचालित अकासा एयर को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से एयर ऑपरेटर प्रमाणपत्र मिला था।

रविवार सुबह 10.05 बजे एयरलाइन की पहली उड़ान मुंबई से रवाना होकर 11.25 बजे अहमदाबाद पहुंचने वाली है। अकासा एयर 13 अगस्त, 19 अगस्त और 15 सितंबर से क्रमशः बेंगलुरु-कोच्चि, बेंगलुरु-मुंबई और चेन्नई-मुंबई मार्गों पर भी उड़ाने संचालित करेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %