केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना

0 0
Read Time:1 Minute, 49 Second

वाराणसी: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। बता दें कि शनिवार को विश्व यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे के अवसर पर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित दो दिवसीय कम्युनिटी हेल्थ आफिसर्स कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं तो देश को स्वस्थ बनाना आवश्यक है।

स्वस्थ समाज ही समृद्ध देश का निर्माण कर सकता है। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी बहुत बड़ी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि दुनिया हमको सलाह दे अब वह समय चला गया है। आज भारत दुनिया को सलाह दे रहा है और दुनिया भारत का अनुसरण कर रही है। उन्होंने बताया कि दावोस की एक बैठक में जब बिल गेट्स से मेरी मुलाकात हुई तो उन्होंने भारत के कोविड प्रबंधन की सराहना की। कोविड जैसे संकटकाल में हमारे स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन ईमानदारी से किया। स्वास्थ्य सेवाओं को आम आदमी तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %