उत्तराखंड में 27 जनवरी से लागू होगा यूनिफार्म सिविल कोड
देहरादूनः यूसीसी (यूनिफार्म सिविल कोड) प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से ठीक एक दिन पहले, यानी की 27 जनवरी को लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव शैलेश बगोली ने इस सम्बन्ध में सभी विभागों को चिट्ठी भेज दी हैं। उत्तराखंड में 27 जनवरी को लागू होगा UCC बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 27 जनवरी को यूसीसी के पोर्टल की लॉन्चिंग करेंगे। 27 जनवरी को ही नए कानून की अधिसूचना जारी हो जाएगी। यूसीसी के पोर्टल का उद्घाटन साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री के आवास में होगा। बता दें पूर्व में माना जा रहा था कि यूसीसी को गणतंत्र दिवस के मौके पर लागू किया जाएगा। लेकिन सरकार की और से यूसीसी को लागू करने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है।
यूनिफॉर्म सिविल कोड एक देश एक नियम के तहत काम करता है। इसके तहत सभी धर्म के नागरिकों के लिए विवाह, तलाक, गोद लेना, विरासत और उत्तराधिकार जैसे कानूनों को एक कॉमन कानून के तहत नियंत्रित करने की बात कही गई है। फिर चाहे वो व्यक्ति किसी भी धर्म का क्यों न हो। मौजूदा समय में अलग-अलग धर्मों में इन्हें लेकर अलग-अलग राय और कानून हैं।
यूनिफॉर्म सिविल कोड सबसे पहले ब्रिटिश सरकार के समय आया था जब ब्रिटिश सरकार ने सबूत, अपराध और अनुबंधों से संबंधित एक रिपोर्ट पेश की. इस रिपोर्ट में भारत की संहिताकरण की एकरूपता को लेकर जोर दिया गया. रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि हिंदू और मुस्लिम के व्यक्तिगत कानून संहिताकरण से बाहर रहे। कानून सबके लिए एक समान है। शादी, तलाक, उत्तराधिकार, विरासत और लैंगिक समानता के लिए यूसीसी की जरूरत पूरे देश में महसूस की गई। इसके तहत शादी, तलाक, बच्चा गोद लेने और सम्पत्ति बंटवारे जैसे मामलों में सभी नागरिकों के लिए एक जैसे नियम ही होंगे।. यूनिफार्म सिविल कोड लागू होने से बहुविवाह पर रोक लगेगी। इसके साथ ही लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाई जाएगी ताकि वो विवाह से पहले ग्रेजुएट हो सकें। सबसे अहम बात ये है कि लिवइन रिलेशनशिप का डिक्लेरेशन जरूरी होगा।
इसकी जानकारी माता-पिता को जरूर दी जाएगी। इसके तहत शादी का पंजीकरण कराना जरूरी होगा। बगैर रजिस्ट्रेशन किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ दम्पति को नहीं मिलेगा। दुनिया के इन देशों में लागू है UCC को लेकर देश में चर्चाएं हो रही हैं। जल्द ही उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने जा रहा है। ऐसा होने से उत्तराखंड देश का ऐसा पहला राज्य बन जाएगा जहां पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया गया है। जहां एक ओर देश में यूसीसी लाने की बात की जा रही है तो वहीं दुनिया के कई ऐसे देश हैं जो इसे काफी समय पहले ही लागू कर चुके हैं। इन देशों में विकसित और आधुनिक देश भी शामिल हैं। यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाले देशों की लंबी लिस्ट है। इस लिस्ट में अमेरिका, आयरलैंड, बांग्लादेश, मलेशिया, तुर्किये, इंडोनेशिया, सूडान, मिस्र, जैसे कई देश शामिल हैं।