यूकेएसएसएससी पेपर लीक : शशिकांत हाल गिरफ्तार

0 0
Read Time:1 Minute, 45 Second

देहरादून: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश के चंदौली निवासी शशिकांत हाल को पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया है। अब तक इस प्रकरण में कुल 27 अभियुक्तों की गिरफ्तार की गई है।

उत्तराखंड एसटीएफ की ओर से परीक्षा लीक मामले में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के नकल माफिया के एक और गठजोड़ का पर्दाफाश किया गया है। वीपीडीओ परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में उत्तर प्रदेश के चंदौली निवासी शशिकांत हाल निवासी हल्द्वानी को गहन पूछताछ और पुख्ता साक्ष्यों के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

एसटीएफ टीम नैनीताल के डिंगता रिजॉर्ट धनाचूली बैंड में नकल कराए गए 35 छात्रों को चिन्हित किया है। अभियुक्त के अपने खुद के 04 ऑनलाइन परीक्षा केंद्र ,हल्द्वान, अल्मोड़ा, चम्पावत,पिथौरागढ़ में खोले हुए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में अब तक जानकारी के अनुसार 40 से अधिक परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की गई हैं। उत्तरप्रदेश के नकल माफिया शशिकांत पर उत्तराखंड में वर्ष 2013 में सीटीईटी परीक्षा में नकल कराने पर हल्द्वानी में भी है मुकदमा दर्ज।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %