उक्रांद प्रत्याशी अनिल डोभाल ने समर्थकों संग घर-घर मांगे वोट

देहरादून: रायपुर विधानसभा सीट से उक्रांद प्रत्याशी अनिल डोभाल का सघन प्रचार वीर चंद्र सिंह गढ़वाली कॉलोनी मे रहा | जनसम्पर्क करते हुए जनता के बीच प्रत्याशी अनिल डोभाल ने कहाँ हैं कि उक्रांद राज्य कि विकास की सोच रखती है। रायपुर विधानसभा क्षेत्र में आज भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मुलभुत सुविधाओं का आभाव है।
चाहे भिलांग, अस्थल हो या द्वारा, केसर वाला हो आज भी यहां की जनता सड़क, बिजली पानी, चिकित्सा और शिक्षा की सुविधाओं के लिए तरस रही है|रायपुर क्षेत्र मे नगर निगम वार्डों की सफाई, सड़कों की दुर्दशा बनी है। इस बार उक्रांद को अवसर मिला तो जनता के साथ किये गए वादों को हम पूरा करेंगे | इस अवसर पर रंजना नेगी, रचना थपलियाल, रक्षित, अनीता नेगी, कौशल्या, पुष्पा नौटियाल, मीना थपलियाल, आयुष, संजीव सचदेवा, संजीव शर्मा आदि थे |