अमेरिका: कुत्ते को नहीं मिली विमान में चढ़ने की अनुमति, गुस्साई महिला ने हवाई अड्डे के शौचालय में डुबोकर मार डाला

Dog-Killed-in-Airport
0 0
Read Time:2 Minute, 7 Second

ऑरलैंडो (फ्लोरिडा):  अमेरिका के फ्लोरिडा में एक महिला ने आवश्यक दस्तावेज न होने के कारण उसके कुत्ते को विमान में ले जाने की अनुमति नहीं मिलने पर उसे हवाई अड्डे के शौचालय में डुबोकर मार डाला और फिर अंतरराष्ट्रीय उड़ान में सवार हो गई। पुलिस ने महिला को लेक काउंटी क्षेत्र से बुधवार को गिरफ्तार कर दिया और उस पर पशु के साथ क्रूरता का आरोप लगाया गया। बाद में उसे 5,000 अमेरिकी डॉलर की जमानत पर रिहा कर दिया गया। 

ऑरलैंडो पुलिस विभाग ने हलफनामे में कहा, यह कृत्य जानबूझकर किया गया था और इस क्रूरतापूर्ण कदम के कारण पशु की मौत हो गई। ऑरलैंडो पुलिस विभाग के अनुसार, एक सफाई कर्मचारी ने मृत कुत्ते को शौचालय के कूड़ेदान में पाया जिसके बाद इस मामले की जांच दिसंबर में शुरू की गयी। पुलिस जांच में सामने आया कि महिला पहले कुत्ते के साथ शौचालय में गई थी और कुछ देर बाद कुत्ते के बिना बाहर आई।

 हलफनामे के मुताबिक, पहले महिला ने 15 मिनट तक एक विमानन कंपनी के एजेंट से बातचीत की और फिर वह अपने कुत्ते को लेकर शौचालय गई। पुलिस के अनुसार, जब वह 20 मिनट बाद शौचालय से बाहर आई तो कुत्ता उसके साथ नहीं था। इसके बाद वह कोलंबिया जाने वाली उड़ान में सवार हो गई। प्राधिकारियों ने बताया कि आवश्यक दस्तावेज न होने के कारण महिला को कुत्ते को विमान में ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %