हिमाचल में भूस्खलन से 65 सड़कें बंद, शिमला में चपेट में आये दो वाहन

0 0
Read Time:2 Minute, 10 Second

शिमला: हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश से जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। इस वजह से कई सड़कों के अवरुद्ध होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार रविवार सुबह तक भूस्खलन से राज्य भर में 65 सड़कें, 73 बिजली ट्रांसफार्मर और चार पेयजल परियोजनाएं ठप रहीं। कुल्लू जिला में 26, मंडी में 24, सिरमौर में सात, सोलन में तीन, किन्नौर में दो और बिलासपुर, चम्बा व कांगड़ा जिलों में एक-एक सड़क बंद है। इसके अलावा कुल्लू में 35, सिरमौर में 34 और मंडी में चार ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं। चम्बा में तीन और लाहौल-स्पीति में एक पेयजल परियोजना भी बाधित है।

उधर, शिमला जिला के रोहड़ू उपमंडल के चिडग़ांव क्षेत्र में हुए भूस्खलन में दो वाहन चपेट में आ गए और एक रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त हुआ। हालांकि इस दौरान किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।

भूस्खलन की यह घटना सुबह आठ बजे के करीब चिड़गांव-रोहल सड़क पर पंचायत घर के समीप हूआ है। इस दौरान सड़क किनारे पार्क एक ऑल्टो कार (एचपी03डी-2109) और एक ट्रैक्टर (एचपी10ए-9633) इसकी चपेट में आ गए। वहीं एक मकान क़ो भी नुकसान पहुँचा है। पहाड़ी से गिरे मलबे व पत्थरों के कारण चिडग़ांव से रोहल, जाब्बल, मगियारी व गांवसारी को जाने वाली सड़क पर यातायात थम गया है।

मौसम विभाग ने 10 अगस्त तक राज्य के मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %