अवैध लकड़ी से लदे दो ट्रकों व 11 पिकअप ट्रालों से वसूला 50 हजार जुर्माना

0 0
Read Time:2 Minute, 43 Second

ऊना: वन परिक्षेत्र अम्ब के तहत कांगड़ा ऊना सीमा पर पुलिस ने अवैध लकड़ी लेकर पंजाब को जा रहे दो एलपी ट्रक व 11 पिकअप ट्राला के मालिकों को 50 हज़ार जुर्माना लगाकर उसे मौके पर ही बसूल कर लिया है। जानकारी के अनुसार रेंजर अभिनाश कुमार के नेतृत्व में,शामिल बीओ उधम सिंह, गार्ड अजय कुमार,विवेक,सुरजीत ब अजय ने शुक्रवार रात को पतेहड़ मुख्यमार्ग पर एक नाका लगा रखा था ।इसी दौरान रात करीब ढाई बजे लकड़ी से लोडिड जब उक्त वाहन नाके पर पहुंचे तो विभाग की टीम ने उन्हें रोक लिया।पूछताछ से पता चला की लकड़ी से लोडिड सभी पिकअप ट्राला रक्कड़ देहरा आदि के स्थानों से होशियारपुर पंजाब की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बिभाग कार्यालय रामगढ़ की टीम ने भी अम्ब क्षेत्र में एक नाके के दौरान दो एलपी ट्रक को रोका तो उसमें लकड़ी भरी हुई थी।

चालक इस लकड़ी को नादौन से पटियाला की तरफ ले जा रहे थे।बन बिभाग की उक्त कारवाई के बाद बनकाटूओ में अचानक दहशत फैल गई है।एक साथ एक दर्जन के करीब लकड़ी से भरे वाहनों का पकड़ा जाना साफ दर्शाता है की बन सुरक्षित नहीं है। ओर हिमाचल की पहचान, पेड़ो से मिलने वाली ताजी हवाएं अब सिमटने के कंगार पर पहुँचती जा रही है।बेशक बनकाटू इसे बालन की लकड़ी कहकर काटने की परमिशन होने की बात करते है। लेकिन जब सैंकड़ो की संख्या में पेड़ो का कटान इसी तरह होता रहा तो इसका पर्यावरण पर भारी कुप्रभाव पड़ेगा।इसलिए सरकार को समय रहते लकड़ी चाहे कोई भी हो उस पर कटान का पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए।

विभाग अम्ब के रेंजर अभिनाश कुमार ने बताया की बिभिन नाकों के दौरान पकड़े गए उक्त वाहनों को धारा 41,42 के तहत 50 हज़ार का जुर्माना लगाकर शनिवार को छोड़ दिया गया है।उन्होंने कहा की लकड़ी की अवैध कटान न हो इसके लिए बिभाग देर रात तक नाके लगाता रहता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %