दो ट्रकों की भिडंत के बाद एक ट्रक पलटा,नीचे दबकर कांवड़िये की दर्दनाक मौत

0 0
Read Time:2 Minute, 5 Second

 हरिद्वार: रुड़की में दो ट्रकों की भिड़ंत में एक कांवड़िये की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा होने के  सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची  ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों ट्रकों को मौके से हटकार थाने लाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक दिल्ली की ओर से आ रहा था, जैसे ही ट्रक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन गांव के पास मंडावली स्थित हाईवे पर पहुंचा तो वहां पर बने एक कट से दूसरी ओर आने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान हरिद्वार की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उस ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद ट्रक पलट गया।

बताया जा रहा है कि ट्रक पलटने के साथ ही सड़क किनारे से जल लेकर जा रहे 45 वर्षीय कर्णसिंह पुत्र मतलुराम निवासी बाजपुर थाना जाटासुणा जिला रिवाड़ी हरियाणा ट्रक के नीचे दब गया, और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक कांवड़िया अपने 22 वर्षीय बेटे मोहित और अन्य साथियों के साथ हरिद्वार से हरियाणा के लिए जल लेकर जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई, इसके बाद पुलिस द्वारा क्रेन की मदद से ट्रक को उठाकर शव को बाहर निकाला गया।  एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों ट्रकों को कब्जे में ले लिया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %