गंगा में बहे दो किशोर, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी
Raveena kumari September 15, 2024
Read Time:1 Minute, 3 Second
ऋषिकेश: रविवार की सुबह नहाते समय तेज धारा की चपेट में आने से कुनाऊ गांव के समीप दो किशोर गंगा में बह गए। एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाकर एक किशोर का शव बरामद कर लिया है। दूसरे किशोर की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना मिली थी कि थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में दो युवक गंगा में बह गए हैं। सूचना पर टीम ने तुरंत मौके पर पहुचंकर सर्च अभियान शुरू किया। एसडीआरएफ डीप डायवर मातवर सिंह ने गंगा की गहराई से एक किशोर का शव बरामद किया। दुसरे की तलाश जारी है। दोनों किशोर ईशान बिजलवान(15) और दीपेश रावत(15) यहां 20 बीघा क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।