शिमला में चरस की खेप बरामदए दो तस्कर फरार
शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला में चरस, अफीम व चिट्टा का धंधा खूब फल फूल रहा है। पुलिस गश्त भी कर रही है लेकिन तस्कर कोई न कोई जुगत बनाकर तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में शिमला पुलिस ने चेकिंग के दौरान चरस की बड़ी खेप बरामद की है, हालांकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
मामला रविवार देर शाम शिमला के बालूगंज थाना अंतर्गत शोघी कस्बे का है, जहां कालका-शिमला हाईवे पर पुलिस की एसआईयू ने नाका लगाया था। जैसे पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को तलाशी के लिए रोका तो वे अपना बैग फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तो उसमें दो किलो 10 ग्राम चरस बरामद हुई। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए की आंकी जा रही है।
जांच अधिकारी ने बताया कि इस घटना को लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इस बीच शिमला के ढली थाना अंतर्गत एसआईयू टीम ने कार सवार दो युवकों से 16.22 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसआईयू ने ढली चोैक पर एक कार एचपी06बी-3680 को निरीक्षण के लिए रोका और तलाशी के दौरान कार सवार दो युवकों से उक्त मात्रा में चिट्टा पकड़ा गया। आरोपितों की पहचान रामपुर निवासी लोकेंद्र सिंह और अभिषेक मेहता के रूप में हुई है। जांच अधिकारी के मुताबिक दोनों आरोपितों के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।