सिलिंडर फटने से दो लोग झुलसे, चार घायल

0 0
Read Time:3 Minute, 28 Second

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप में एक घर में रसोई गैस सिलिंडर फटने से जबरदस्त धमाका हो गया। धमाका इतना भयानक था कि घर की दीवार गिरने के साथ ही पड़ोस के दो घरों की छत भी गिर गई। हादसे में किचन में मौजूद किशोरी और उसके फूफा बुरी तरह झुलस गए जबकि पड़ोस के घरों में मौजूद दो परिवारों के चार लोग घायल हो गए है। घटना के बाद मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और तीनों घरों को सील कर दिया है।

मूल रूप से बहेड़ी, जिला बरेली व हाल में कृष्ण कॉलोनी, ट्रांजिट कैंप निवासी प्रेम नारायण कश्यप राजमिस्त्री का काम करते हैं। गुरुवार शाम प्रेम नारायण काम पर गया था, जबकि उसकी पत्नी सिडकुल स्थित एक कंपनी में ड्यूटी करने गई थी। घर में उसकी बेटी नीतू व बहनोई भूपराम मौजूद थे। प्रेम ने बताया कि शाम को नीतू खाना बनाने के लिए किचन में गई थी। सिलिंडर खत्म होने पर उसने दूसरा सिलिंडर लगाने का प्रयास किया लेकिन वह ठीक से नहीं लगा। नीतू ने फूफा भूपराम को आवाज दी तो उसने सिलिंडर को चूल्हे में फिट किया।

चेक करने के लिए जैसे ही भूपराम ने माचिस जलाई तो वहां भयंकर धमाका हो गया। धमाके में नीतू (17) और भूपराम (41) बुरी तरह झुलस गए। इसके साथ ही किचन की दीवारों में दरार आ गई और हादसे में घर की एक दीवार के अलावा पड़ोस में स्थित दो घरों की छत गिर गई जिसमें कल्पना (36), उसकी बेटी दीपिका (6), बेटा दीपांकर (13) और दूसरे घर में मौजूद मदनलाल की बेटी विनीता (15) घायल हो गई। घटना के बाद घायलों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने घायलों को घर से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

विधायक शिव अरोरा व मेयर रामपाल ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। विधायक ने घायलों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं कुछ घायलों को विधायक ने अपने वाहन से जिला अस्पताल भी पहुंचाया। इधर, ट्रांजिट कैंप में धमाका होने से आसपास के लोग दहशत में आ गए। धमाके के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने लोगों को क्षतिग्रस्त घर से दूर कर दिया। घटना से दहशत में आए प्रेम ने बताया कि वह मंगलवार को गैस एजेंसी से सिलिंडर खरीद कर लाया था। घटना होने के आधा घंटा पहले उसका बहनोई बहेड़ी निवासी भूपराम उसके घर पहुंचा था। फूफा के आने के बाद नीतू खाना बनाने के लिए किचन में गई थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %