चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया

0 0
Read Time:1 Minute, 45 Second

उत्तरकाशी: बड़कोट पुलिस ने 1 किलो 250 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध एनडीपएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय के दिशा निर्देशान में नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान निरंतर जारी है। इसी अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक बड़कोट रमन बिष्ट की टीम ने सघन चौकिंग के दौरान मनीष रावत पुत्र ऐमीन सिंह रावत निवासी ग्राम नाकोडा पोस्ट गुनौर व प्रदीप राणा पुत्र विनोद सिंह राणा निवासी कपोला तहसील बड़कोट के पास से 650 व 600 ग्राम कुल 1 किलो 250 ग्राम अवैध चरस बरामद की। पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में दोनो युवकों ने बताया कि पैसों के लालच में आकर उनके द्वारा चरस बेचने का कार्य किया जाता है। उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध एरनडीपएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। पुलिस टीम में रमन बिष्ट, कॉन्स्टेबल वीरेंद्र तोमर, सुनील राणा,कैलाश चौहान आदि मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %