कुल्लू में अग्रि की भेंट चढ़े दो मकान, बेघर हुए परिवार

0 0
Read Time:2 Minute, 17 Second

मनाली: मनाली के साथ लगते शुरू गांव में अचानक दो मंजिला मकान में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मनाली की टीम हेम राज के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। ग्रामीण मान चंद पुत्र हरदयाल को आग से 10 लाख का नुकसान हुआ है।

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि मकान दो मंजिला लकड़ी का था, जिसमें धरातल वाले कमरे में घास रखा था तथा ऊपर वाले कमरे में नेपाली किराएदार रहते थे। वह रविवार को खाना बना रहे थे, तो अचानक गैस सिलेंडर में गैस लीक होने के कारण आग लग गई। एसडीएम मनाली डा. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रभावित परिवार को जल्द ही फौरी राहत प्रदान की जाएगी।

जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के छलाल गांव में एक अढ़ाई मंजिला मकान जल गया। मकान में आग कैसे लगी अभी तक कोई पता नहीं चल सका। घर से जैसे ही लपटें उठी, तो क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीण आग बुझाने में मौके पर आए, लेकिन घर काष्ठकुणी शैली का होने के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया और देखेते ही देखते घर स्वाह हो गया। यह घर कुंदल लाल, गुप्त राम और राजकृष्ण का साझा था।

वहीं अग्रिशमन केंद्र से आई गाड़ी सडक़ सुविधा न होने के चलते गांव नहीं पहुंच पाई। अग्रिशमन कर्मियों ने पोर्टेवल पंप लेकर तीन किलोमीटर का पैदल सफर कर आग पर काबू पाने का कार्य शुरू किया। इस आगजनी की घटना में तीन लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %