काशीपुर में छत गिरने से दो लोगों की मौत

3137415-download-22
0 0
Read Time:1 Minute, 43 Second

काशीपुर: काशीपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां भारी बारिश के कारण एक मकान की छत गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

काशीपुर के कुंडा थाना के गांव मिस्सरवाला में मकान का छत गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी। लागातार हो रही बारिश को मकान के ढहने के पीछे कारण बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा तब हुआ जब पूरा परिवार नींद में सो रहा था।

हादसा शनिवार देर रात का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक रात को पूरा परिवार घर में सोया हुआ था। तभी अचानक घर की एक दीवार गिरने से उनकी नींद खुली लेकिन इस से पहले की वो घर से बाहर आते घर की छत भी गिर गई। छत के मलबे के नीचे दबे रहने की वजह से मोहम्मद नासिर उम्र 65 और उनकी पत्नी मोहमद्दी उम्र 60 की मौत हो गई।

हादसे के वक्त एक 18 साल की युवती भी घर में सो रही थी। जो कि इस हादसे के कारण गंभीर रूप से घायल है। जिसे रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका ईलाज चल रहा है। पुलिस ने हादसे में मारे गए दोनों पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %