ऊर्जा निगम के संविदा कर्मचारियों का दो दिवसीय आंदोलन
देहरादून: उत्तराखंड में ऊर्जा निगमों के लिए मौजूदा दो दिन बेहद मुश्किल भरे रहेंगे। विद्युत संविदा कर्मचारियों ने राज्य भर में दो दिनों तक आंदोलन पर रहने का ऐलान किया है। इस दौरान विद्युत संविदा एकता मंच के बैनर तले सोमवार को सैकड़ों कर्मचारियों ने देहरादून में प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को दोहराया। कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं।
उत्तराखंड में ऊर्जा निगमों के संविदा कर्मचारियों ने सोमवार 30 सितंबर से देहरादून में दो दिवसीय आंदोलन शुरू कर दिया है। इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी पुरानी मांगों को दोहराते हुए प्रबंधन के सामने नियमितीकरण के साथ ही समान काम के बदले समान वेतन और महंगाई भत्ते की मांग रखी है। कर्मचारियों की सीधे तौर पर मांग है कि निगमों में काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित किया जाए। साथ ही जो लोग इसके दायरे में नहीं आ रहे हैं, उन्हें समान काम के बदले समान वेतन दिया जाए. इस दौरान कर्मचारियों ने महंगाई भत्ते को भी देने की मांग की है।
प्रदेश में विद्युत संविदा कर्मचारियों का आंदोलन होने के चलते आंशिक रूप से निगमों का काम भी बाधित रहेगा। हालांकि, कर्मचरियों की मानें तो वो अभी किसी भी तरह से काम को बाधित नहीं करना चाहते। लेकिन भविष्य में यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं होता है, तो वह हड़ताल करने को मजबूर होंगे।