मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की लगातार दो कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की दो कोरोना रिपोर्ट लगातार निगेटिव आई हैं। रविवार सुबह राजकीय दून मेडिकल अस्पताल कालेज की टीम ने बीजापुर स्थित सेफ हाउस में जाकर उनका सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजा था।कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि मुख्यमंत्री की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना संक्रमित होने के बाद से सेफ हाउस में एकांतवास में रह रहे थे।नैनीताल में कोश्याकुटौली के एसडीएम विनोद कुमार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सार्वजनिक जगह पर थूकने पर 200 रुपये का जुर्माना और पुलिस एक्ट में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
एसडीएम ने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर सामाजिक दूरी का पालन और मास्क लगाना अनिवार्य है। इसका उल्लंघन करने वालों पर पहली बार में 200 रुपये और दूसरी बार में 500 रुपये का जुर्माना लगेगा। साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानों आदि जगहों पर सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना और दूसरी बार में 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।