इंश्योरेंस क्लेम के लिए धोखाधड़ी करने वाले दो लोग गिरफ्तार

0 0
Read Time:1 Minute, 39 Second

देहरादून: विकासनगर पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास एक लग्जरी कार भी बरामद की है। मामले का खुलासा पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर बीडी उनियाल ने किया।

सीओ बीडी उनियाल ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में डूमेट के पास चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार को रोककर तलाशी ली गई, तो कार से अलग-अलग प्रदेशों की नंबर प्लेट बरामद हुई। जिसके चलते जब कार में सवार 2 लोगों से पूछताछ की गई तो मामला धोखाधड़ी कर इंश्योरेंस क्लेम करने का निकला। जिसके बाद पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

क्षेत्राधिकारी बीडी उनियाल ने बताया कि दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। जिसने इंश्योरेंस क्लेम के लिए वहां झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई और कार को यहां लाकर छुपा दिया। इतना ही नहीं वहां से 6 लाख रूपये क्लेम भी ले लिया। आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों के तार किसी बड़े गिरोह से जुड़े हो सकते हैं, जो इस तरह की धोखाधड़ी करते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %