ढाई लाख श्रद्धालुओं ने बदरी.केदार के किये दर्शन

0 0
Read Time:1 Minute, 23 Second

देहरादून: चारधाम में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। यात्रा को सुगम एवं व्यवस्थित करने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। कपाट खुलने से लेकर आज शाम चार बजे तक बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए दो लाख 45 हजार 664 पहुंच चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खुले थे। आठ से 13 मई के शाम चार बजे तक कुल 97 हजार 672 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। आज शाम 4 बजे तक श्री बदरीनाथ धाम में 11 हजार 378 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये हैं।

श्री केदारनाथ धाम के कपट छह मई को खुले थे। तब से आज शाम चार बजे तक कुल एक लाख 47 हजार 992 श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये हैं। आज यानी 13 मई को शाम 4 बजे तक केदारनाथ में 13 हजार 948 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये हैं। इस तरह अबतक दोनों धाम में कुल 2 लाख 45 हजार 664 तीर्थ यात्रियों पहुंचे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %