कर्ज के नाम 25 लाख ठगने के मामले में बिहार से दो आरोपित गिरफ्तार
देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ और देहरादून साइबर क्राइम पुलिस ने बैंक कस्टमर केयर अधिकारी बनकर 25 लाख की ठगी करने के आरोप में दो शातिर अपराधियों को बिहार से गिरफ्तार किया है। इनके पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, 32 हजार की नकदी और जाली प्रमाण पत्र बरामद किए गए हैं। उत्तराखंड पुलिस ने इन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उत्तराखंड लेकर आ रही है।
शुक्रवार को एसटीएफ अधिकारी ने बताया कि देहरादून साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में 26 अक्टूबर, 2021 को चमोली निवासी मदन सिंह फस्र्वाण ने एक शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि गूगल से मिले बजाज कंपनी के कस्टमर के नंबर पर बजाज कस्टमर केयर का अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने सस्ती दरों पर ऋण दिलाने के लिए उनसे बहानों से लगभग 25 लाख रुपये जमा करा लिए लेकिन कोई ऋण नहीं मिला। एसटीएफ ने शिकायत के आधार पर जांच कर बिहार के शेखपुरा जनपद के गांव पांची गांव से नवीन कुमार महतो और मंटू कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह दोनों पहले भी ठग कर लोगों को शिकार बना चुके हैं। बताया गया कि एटीएफ दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर उत्तराखंड लेकर आ रही है।