जबरन शोरूम में घुसकर की तोड़फोड़, आग लगाने का प्रयास

लखनऊ : वजीरगज थानाक्षेत्र अन्तर्गत शाहमीना शाह रोड निवासी शोरूम संचालिका ने परिचित महिला के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए है। शोरूम संचालिका का आरोप है कि उसका घर और शोरुम कब्जाने के नीयत से परिचित अंशू गुप्ता ने जबरन शोरूम में घुसकर तोड़फोड़ की और आग लगाने का प्रयास किया। विरोध किए जाने पर आरोपित महिला पर तेजाब फेंकने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकली।
इसके बाद शोरूम संचालिका ने वजीरगंज कोतवाली में लिखित शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। उसके बाद पीड़िता ने एसीपी चौक आईपी सिंह से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। एसीपी चौक के निर्देश पर वजीरगंज पुलिस ने आरोपित महिला के खिलाफ गंभीरधाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

शाहमीना शाह रोड निवासी निर्मला गुप्ता का सिप्स अस्पताल के पास एनए ऑटोमोबाइल के नाम ई-रिक्शा का शोरूम है। वर्ष 2009 में उनकी मुलाकात गुड़म्बा के कल्याणपुर आदिलनगर की रहने वाली महिला अंशू गुप्ता से हुई थी। पीड़िता ने बताया कि अंशू का ससुराल पक्ष से परिवारिक विवाद चल रहा है। उसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। अंशू लगातर निर्मला से समझौता करवाने का दवाब बनाती है। जब निर्मला ने उसे मना कर दिया, तो वह रंजिश रखने लगी।
निर्मला का कहना है कि अंशू कई बार उनके परिवार पर हमला कर चुकी है। गत 25 मई को अंशू उनके मकान और शोरूम पर कब्जाने की नीयत से आई और तोड़फोड़ करने लगी। इसके बाद अंशू ने शोरूम जलाने का भी प्रयास किया। जिसका वीडियो निर्मला के पास सुरक्षित है। विरोध करने पर अंशू पर तेजाब से हमला कर बेटे को जान से मारने की धमकी देने लगी। जिसके बाद निर्मला ने वजीरगंज थाने में लिखित शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
इसके बाद पीड़िता ने एसीपी चौक आईपी सिंह से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। एसीपी चौक के निर्देश पर पुलिस ने आईपीसी धारा 452 (बिनी अनुमति के घर में घुसकर हमला करना), 427 (50 रुपये या ऊपर की राशि को नुकसान पहुंचा) और 506 (धमकाने) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।