सारणेश्वरजी पुलिया की ढलान से उतरते समय ट्रॉला पलटा
सिरोही: कोतवाली थाना क्षेत्र के ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलाइन पर स्थित सरनेश्वरजी पुलिया की ढलान से उतरते समय रविवार सुबह एक ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली पर रिफाइनरी की मशीन लदी हुई थी, जिसे असम ले जाया जा रहा था। वहीं चालक का कहना है कि तकनीकी खराबी के कारण अचानक ब्रेक लगा दिया गया, जिससे हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार अंकलेश्वर गुजरात से रिफाइनरी मशीन लेकर नुमालीगढ़ असम के लिए रवाना हुई ट्राली माताजी से आगे निकल गई और सारणेश्वर जी के पास ढलान से नीचे आते समय अचानक पलट गई. इससे रिफाइनरी की मशीन वाहन से फिसलते हुए मुख्य सड़क और लिंक रोड के बीच बने डिवाइडर के ऊपर जा गिरी. गाड़ी से गिरते ही मशीन करीब 10 इंच तक सड़क के डामर में धंस गई।
चालक ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण ट्रॉली में अचानक ब्रेक लगा दिया गया, जिससे रिफाइनरी की मशीन एक तरफ फिसलकर डिवाइडर पर जा गिरी, हालांकि मशीन मजबूत तारों से बंधी थी, लेकिन मशीन ने तार तोड़ दिए. और सड़क पर गिर गया। इसकी जानकारी वाहन मालिक और संबंधित कंपनी को दे दी गई है। गनीमत यह रही कि उस समय सिरोही शहर से कोई वाहन नहीं जा रहा था और न ही रिफाइनरी मशीन ले जा रहे वाहन के पीछे कोई वाहन था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।