ट्रिपल मर्डर केस का खुलासाःप्रेम प्रसंग के चलते हुई तीनों हत्याएं

0 0
Read Time:2 Minute, 33 Second

देहरादून: पटेलनगर थाने के बड़ोवाला क्षेत्र में हुए ट्रिपल मर्डर केस का गुरूवार को पुलिस कप्तान अजय सिंह ने खुलासा कर दिया है। यह तीनों हत्याएं प्रेम प्रसंग के चलते  हुई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुवार को बडोवाला में बच्ची समेत मिले तीन शव के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। खुलासे के अनुसार पटेलनगर के बड़ोवाला क्षेत्र में एक सूखे नाले में छह माह की बच्ची और एक महिला का शव पड़ा मिला था। दोनों शव करीब तीन दिन पुराने बताए जा रहे थे। अगले ही दिन ठीक इसी जगह एक और लाश मिलने से हड़कंप मच गया।  महिला के प्रेमी ने ही हत्या कर तीनों के शव फैक्ट्री के पीछे कूड़े के ढेर में छिपाए थे। दरअसल, पहले पटेलनगर के बडोवाला क्षेत्र में पेट्रोल पंप से आगे एक सूखे नाले में बच्ची व एक महिला का शव मिला था। इसकी शिनाख्त भी नहीं हुई कि अगले ही दिन उसके पास से ही एक और शव बरामद किया गया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि महिला अपनी दोनों बेटियों के साथ बिजनोर से देहरादून आई थी। आईएसबीटी से महिला का प्रेमी तीनों को बाइक से फैक्ट्री लेकर आया। जहां उसने पहले महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद उसकी बेटियों की भी। एसएसपी ने बताया कि आरोपी का महिला से पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग था। मृतका आरोपी पर लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी ओर खर्च के लिए लगातार पैसों की मांग कर रही थी। इससे परेशान होकर आरोपी महिला से पीछा छुड़ाने का प्रयास कर रहा था। जब 23 जून को मृतका देहरादून आई। इस दौरान आरोपी ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बना डाली और उसकी हत्या कर दी। की। इसके बाद दोनों बेटियों की भी गला दबाकर हत्या कर दी ओर शव को कूड़े के ढेर में छिपा दिया।  

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %